कोहिमा/गंगटोक/पोर्ट ब्लेयर, 27 जुलाई नगालैंड में बुधवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35738 हो गई। वहीं, सिक्किम में एक दिन में कोविड-19 के 185 मामले मिले और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए।
नगालैंड, सिक्किम और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।
नगालैंड के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई जिससे बुधवार को मृतकों की संख्या 768 पर स्थिर रही। अधिकारी के अनुसार नगालैंड में इस समय कोविड-19 के 99 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं। पिछले 24 घंटे में 96 मरीज़ संक्रमण से ठीक हुए हैं। नगालैंड में अब तक 33,372 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं।
सिक्किम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,575, हो गई है। जबकि संक्रमण से एक और मरीज़ की मौत के बाद मृतकों की संख्या 469 तक पहुंच गयी। बुलेटिन में कहा गया है कि सिक्किम में इस समय कोविड-19 के 1,044 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 777 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी है। राज्य में अब तक कुल 39,285 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह प्रशासन द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नौ और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10938 हो गई है। यह अब तक संक्रमण से 129 मरीज़ों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 41 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ मरीज़ ठीक हुए हैं और अब तक कुल 10,228 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)