देश की खबरें | कोविड-19: देश में 1,76,498 लोगों का चल रहा है इलाज : स्वास्थ्य मंत्रालय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में पिछले 20 दिनों से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक है। वहीं देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली, 27 जनवरी देश में पिछले 20 दिनों से संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक है। वहीं देश में अभी 1,76,498 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है ,जो कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,320 लोगों के ठीक होने के बाद देश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,59,305 हो गई। इस अवधि में कोविड-19 के 12,689 नए मामले भी सामने आए।

मंत्रालय ने कहा,‘‘ पिछले सात दिनों में 10 लाख की आबादी पर रोजाना 69 मामले ही सामने आ रहे हैं, जो सबसे कम है।’’

मंत्रालय के अनुसार केन्द्र की परीक्षण, संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने, इलाज की बेहतर तकनीक वाली सक्रिय रणनीति की वजह से यह संभव हो पाया है।

इसके साथ ही, 27 जनवरी तक 20,29,480 लोगों को देशभर में कोविड-19 के टीके लग चुके थे। पिछले 24 घंटे में 194 सत्र में 5,671 टीके लगाए गए। देश में टीके लगाने के लिए अभी तक 36,572 सत्रों का आयोजन हुआ है।

मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 84.52 प्रतिशत लोग नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में सबसे अधिक 5,290 लोग संक्रमण मुक्त हुए। वहीं महाराष्ट्र में 2,106 और कर्नाटक में 738 लोग ठीक हुए।

वहीं, कोविड-19 के 84 प्रतिशत से अधिक मामले सात राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। केरल में सबसे अधिक 6,293 नए मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्ट्र में 2,405 और कर्नाटक में 529 नए मामले सामने आए।

इस अवधि में वायरस से मौत के 83.94 प्रतिशत मामले सात राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों से ही थे। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 47, केरल में 19 और छत्तीसगढ़ में 14 लोागें की मौत इस दौरान वायरस से हुई।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत में पिछले सात दिनों से 10 लाख की आबादी पर एक व्यक्ति की मौत हो रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\