देश की खबरें | कोविड-19 : जम्मू-कश्मीर में 146 नए मामले आए, हिमाचल प्रदेश में 167 और के संक्रमित होने की पुष्टि

श्रीनगर/शिमला, 11 सितंबर जम्मू-कश्मीर में गत 24 घंटे के दौरान को कोविड-19 के 146 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर यहां अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 3,26,799 हो गई है। वहीं, इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई।

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी शनिवार को कोविड-19 के 167 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 2,15,604 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है और अबतक हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से 3,619 लोगों की जान जा चुकी है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि यहां इस समय 1,301 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 3,21,086 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 4,412 पर स्थिर है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 46 मामलों की पुष्टि हो चुकी है लेकिन शुक्रवार शाम से कोई नया मामला नहीं आया है।

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान जिन पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है उनमें से तीन कांगड़ा जिले के थे जबकि एक-एक मृतक शिमला और मंडी जिले के थे। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 224 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अबतक राज्य में 2,10,348 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके है। एक अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,620 उपचाराधीन मरीज हैं।

हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 14 और मामलों के आने से राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,70,640 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन में बताया गया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या 9,686 पर स्थिर है।

बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों में पांच संक्रमित गुरुग्राम के और तीन मरीज अंबाला के हैं। राज्य में इस समय 187 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि अबतक 7,60,423 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 39 नए मामले आए। राज्य में अबतक 6,01,009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। पंजाब में अबतक 16,453 लोगों ने महामारी में जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक इस समय पंजाब में 319 मरीज उपचाराधीन हैं। गत 24 घंटे के दौरान 43 मरीजों के ठीक होने के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 5,84,237 हो गई है।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के चार मामले आए जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 65,149 हो गई है। चंडीगढ़ में इस समय 28 मरीज उपचाराधीन हैं और अबतक 64,305 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)