देश की खबरें | कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में 12, कर्नाटक में 55 और मिजोरम में 91 नए मामले सामने आए

श्रीनगर/बेंगलुरु/आइजोल, 13 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,53,909 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वहीं कर्नाटक में कोविड-19 के 55, मिजोरम में 91 और आंध्र प्रदेश में एक नया मामला सामने आया।

जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि दो नए मामले जम्मू जबकि शेष कश्मीर संभाग से सामने आए।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 77 है। अब तक कुल 4,49,82 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

वहीं कर्नाटक में संक्रमण के 55 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,46,176 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,438 है। दिनभर में 62 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 39,04,639 हो गई है।

मिजोरम में संक्रमण के 91 और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2,25,823 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 149 मामले सामने आए थे। संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्य अब भी 689 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 725 है। बीते 24 घंटे में 294 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,24,409 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में संक्रमण का एक नया मामला सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,19,617 होग गई।

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 33 रह गई है। अब तक कुल 14,730 लोग संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं।

नगालैंड में तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 35,487 हो गई। तीनों मामले दीमापुर जिले से सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12 है। 33,232 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)