भुवनेश्वर/गुवाहाटी, 31 जुलाई ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 1,029 नए मामले सामने आये और संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं असम में कोविड-19 के 520 नए मामले मिले और इससे एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया।
ओडिशा के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, राज्य में नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 13,13,145 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मिले 1,029 मरीज़ों में 175 बच्चे शामिल हैं।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 6608 है।
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1051 मरीज ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 1297344 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा के भुवनेश्वर और पुरी में एक-एक मरीज़ की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 9,140 हो गयी।
असम सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में रविवार को 520 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,38,946 हो गयी ।
इसमें कहा गया है कि असम में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,032 है ।
असम के एक बुलेटिन में कहा गया है कि दो दिनों के अंतराल के बाद, पिछले 24 घंटों के दौरान तिनसुकिया जिले में एक मरीज़ ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया और राज्य में अब तक 8,016 मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।
बुलेटिन के मुताबिक, असम में अब तक 7,24,898 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
असम में शनिवार तक कुल 4,85,46,662 पात्र लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाये जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)