अहमदाबाद, तीन अगस्त गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,009 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 64,684 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान 22 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2,509 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कृष्ण जन्माष्टमी 2020: कोरोना वायरस के कारण, इस्कॉन मंदिर में इस बार मनाया जाएगा पहला वर्चुअल जन्मदिन.
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात के विभिन्न अस्पातलों में ठीक होने के बाद 974 से अधिक रोगियों को छुट्टी मिलने के साथ ही छुट्टी पा चुके मरीजों की कुल संख्या 47,561 हो गई है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिलहाल राज्य में 14,614 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 83 रोगियों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: CPI(M) नेता मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती.
राज्य में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सूरत में दर्ज किए गए, जहां 258 मामले सामने आये, जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 14,420 तक पहुंच गई।
अहमदाबाद जिले में सोमवार को कोविड-19 के 151 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,969 हो गई।
विभाग ने बताया कि दिन में संक्रमण के कारण छह मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की कुल संख्या 1,609 हो गई।
विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद शहर में 100 और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 सहित कुल 109 रोगियों को दिन में छुट्टी दे दी गई, जिससे जिले में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 21,801 तक पहुंच गई।
151 नए मामलों में से 139 मामले अहमदाबाद शहर के हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 12 रोगियों का पता चला।
विभाग ने बताया कि सभी छह मौतें अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्रों में हुई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)