देश की खबरें | कोटा : मध्य प्रदेश का एक व्यक्ति किराये के कमरे में मृत मिला

कोटा (राजस्थान), 20 अक्टूबर राजस्थान के कोटा में मध्य प्रदेश का 32 वर्षीय एक आदमी किराये के अपने कमरे में मृत पाया गया । संभवत: पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना शहर के नंटा थानाक्षेत्र में हुई जहां यह आदमी एक महिला साथी के साथ रह रहा था। उसने कहा कि उसकी यह महिला साथी फरार है एवं अभी तक उसका पता नहीं चला है।

पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृत व्यक्ति के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को उसकी लिव इन साथी मारकर भाग गयी।

पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव उसके पिता को सौंप दिया।

थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि बुधवार देर शाम को यहां गणेश कॉलोनी में खंडवा जिले के खेड़ी-घाट के नरेश तंवर का रक्तरंजित शव एक कमरे में मिला। उन्होंने बताया कि इस अपराध में कथित रूप से प्रयुक्त किया गया एक भारी पत्थर कमरे से मिला।

थाना प्रभारी ने कहा कि जिस कमरे में नरेश तंवर का शव मिला उस पर ताला लगा था तथा जब बुधवार शाम को मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया तब यह मामला सामने आया।

मीणा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और नरेश तंवर की लिव इन साथी की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है।

बृहस्पतिवार शाम को कोटा पहुंचे नरेश तंवर के पिता ने कहा कि उनका बेटा शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं तथा वह करीब दो महीने पहले एक शादीशुदा महिला के साथ रहने लगा था और उसके भी दो बच्चे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)