खेल की खबरें | कोहली का अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. विराट कोहली के उम्दा अर्धशतक से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 181 रन बनाए।

दुबई, चार सितंबर विराट कोहली के उम्दा अर्धशतक से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मैच में रविवार को यहां सात विकेट पर 181 रन बनाए।

कोहली ने 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। बल्लेबाजी क्रम के इन शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज हालांकि टिककर नहीं खेल पाए।

पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) ने 5.1 ओवर में 54 रन जोड़कर तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने पहले ही ओवर में नसीम शाह (45 रन पर एक विकेट) पर चौका और छक्का जड़ा जबकि राहुल ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो छक्के मारे।

रोहित ने हारिस राउफ (38 रन पर एक विकेट) का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे। उन्होंने 16 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 62 रन बनाए।

अगले ओवर में लेग स्पिनर शादाब खान की पहली ही गेंद पर राहुल ने मोहम्मद नवाज को लांग आन पर कैच थमा दिया। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका जड़ा।

सूर्यकुमार यादव ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

कोहली शादाब की गेंद पर भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन गेंद शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े नसीम की गलती से चार रन के लिए चली गई।

सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे।

भारत के रनों का शतक 11वें ओवर पूरा हुआ। कोहली और ऋषभ पंत (14) ने नसीम के ओवर में चौके जड़े। पंत ने शादाब पर भी चौका मारा लेकिन इस लेग स्पिनर की अगली गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर आसिफ को कैच थमा गए।

ग्रुप चरण के मैच में भारत की जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या अगले ओवर में मोहम्मद हसनैन (38 रन पर एक विकेट) की गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 131 रन हो गया।

दीपक हुड्डा (16) ने राउफ और हसनैन पर चौके मारे। कोहली ने हसनैन पर छक्के के साथ 36 गेंद में करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया।

हुड्डा हालांकि नसीम के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर नवाज को कैच दे बैठे।

राउफ के अंतिम ओवर की पहली चार गेंद पर एक रन बनाकर कोहली रन आउट हो गए। रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने अंतिम दो गेंद पर चौके के साथ टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\