IND vs WI 1st Test Day 3: लंच तक टीम इंडिया ने बनाए 400 रन, विराट कोहली का अर्धशतक, भारत को 250 रन की बढत
दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया. वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे और दोहरा शतक नहीं जड़ पाये. रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया. लंच के समय कोहली के साथ रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोसीयू: यशस्वी जायसवाल पदार्पण टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय न गए जबकि विराट कोहली के अर्धशतक के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक चार विकेट पर 400 रन बना लिये. अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाये जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्य रहाणे(तीन) के विकेट गंवाये. भारत के पास अब तक 250 रन की बढत हो गई है.
काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोहली ने नाबाद 71 रन बनाने के लिये 170 गेंदे खेली. अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरूआत की. होल्डर के साथ बायें हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरूआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई. IND vs WI 1st Test Day 3 Live Score Update: लंच तक टीम इंडिया ने बनाए 400 रन, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने पारी संभाला; वेस्टइंडीज को विकेट की तलाश
कोहली को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा. कोहली ने वारिकन की गेंद पर आफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया.
दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया. वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा(177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे और दोहरा शतक नहीं जड़ पाये. रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया. लंच के समय कोहली के साथ रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)