खेल की खबरें | कोहली को करियर के इस मुकाम पर अभ्यास की ज्यादा जरूरत नहीं: राठौड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को सिर्फ एक नेट सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि अपने करियर के इस मुकाम पर पूर्व कप्तान को बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत नहीं है।

सेंचुरियन, 26 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को सिर्फ एक नेट सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि अपने करियर के इस मुकाम पर पूर्व कप्तान को बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत नहीं है।

कोहली ने प्रिटोरिया के ‘टक्स ओवल’ में खेले गए एकमात्र तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहले से ही चार दिनों की छुट्टी की अनुमति ली थी।

सेंचुरियन की उछाल भरी पिच पर कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बाहर निकलती गेंद पर वह चकमा खा कर आउट हो गये।  भारत ने बारिश से प्रभावित पहले दिन का समापन आठ विकेट पर 208 रन पर किया।

राठौड़ ने दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘कोहली करियर के जिस मुकाम पर है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभ्यास की ज्यादा जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह अकसर काफी बल्लेबाजी करते हैं और काफी अभ्यास भी करते हैं। उन्होंने अगर कुछ दिन कम अभ्यास किया तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमने आज भी देखा कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी पारी से ऐसा लगा नहीं कि वह लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।’’

लोकेश राहुल ने एक बार फिर से भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और कोच ने भी माना कि वह इस टीम के संकटमोचक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ राहुल हमारे लिए संकटमोचक बनते जा रहे हैं। वह कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में सफल रहे हैं। वह अपनी खेल योजना के साथ स्पष्ट है। उन्हें पता है कि अच्छी गेंदों का बचाव करना है जबकि कमजोर गेंदों पर रन बनाना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\