IND vs SA 1st ODI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये अनोखा रिकॉर्ड

श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. जब कोहली 27 रन पर पहुंचे, तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बुधवार को महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) (5065 रन) को पीछे छोड़कर विदेशों में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये. कोहली ने यह उपलब्धि यहां दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले वनडे में हासिल की. कोहली ने तीन चौकों की मदद से 63 गेंद में 51 रन बनाये. कोहली के नाम पर अब एकदिवसीय मैचों में विदेशी सरजमीं पर 5108 रन दर्ज हो गए हैं. IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत भी लौटे पवेलियन

श्रीलंका के कुमार संगकारा (5,518) विदेशी सरजमीं पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं. जब कोहली 27 रन पर पहुंचे, तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया.

कोहली इस मामले में अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे हैं जिन्होंने वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2,001 रन बनाये हैं. तेंदुलकर सभी देशों के खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जोड़ने के मामले में शीर्ष पर हैं. कोहली के इस मैच से पहले 1287 रन थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली छठे नंबर पर हैं. वह तेंदुलकर के अलावा रिकी पोंटिंग (1879), कुमार संगकारा (1789), स्टीव वॉ (1581) और शिवनारायण चंद्रपॉल (1559) से पीछे हैं. पिछले हफ्ते कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\