खेल की खबरें | कोहली और पंत ने संभाली भारतीय पारी, लंच तक चार विकेट पर 130 रन

केपटाउन, 13 जनवरी कप्तान विराट कोहली ने अपने संयम और दृढ़ता की बेजोड़ मिसाल पेश करके एक छोर संभाले रखा जबकि ऋषभ पंत ने अपने नैसर्गिक तेवर दिखाये जिससे भारत ने शुरुआती 10 मिनट के अंदर लगे झटकों से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 130 रन बनाये।

भारत की कुल बढ़त अब 143 रन की हो गयी है। लंच के समय पंत 60 गेंदों पर 51 रन और कोहली 127 गेंदों पर 28 रन पर खेल रहे थे। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये अभी तक 72 रन जोड़े हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा (45 रन देकर दो) और मार्को जेनसन (25 रन देकर दो) को ही सफलता मिली है।

भारत ने सुबह दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने 10 मिनट के अंदर चेतेश्वर पुजारा (नौ) और अजिंक्य रहाणे (एक) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर चार विकेट पर 58 रन हो गया।

दक्षिण अफ्रीका के पास हावी होने का मौका था लेकिन कोहली ने पूरी तरह से ठान ली थी कि उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर की कोई गेंद नहीं छेड़नी है जिसमें वह सफल भी रहे। उन्होंने अपने कल के स्कोर में केवल 14 रन जोड़े लेकिन इस बीच गजब की दृढ़ता और आत्मविश्वास दिखाया।

कोहली ने रन बनाने का जिम्मा पंत को सौंपा जिन्होंने इसे अभी तक बखूबी निभाया है। पंत ने शुरू में दो झटके लगने के बावजूद अपना नैसर्गिक खेल खेला। उन्होंने अब तक चार चौके और एक छक्का जबकि कोहली ने चार चौके लगाये हैं।

दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे पंत ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया लेकिन खराब गेंदों को नहीं बख्शा। उन्होंने अब तक लापरवाह नहीं बल्कि बेपरवाह बल्लेबाजी की है। लंच से ठीक पहले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज पर लांग ऑन पर लगाया गया छक्का उनके सकारात्मक खेल का संकेत है।

लेकिन रहाणे और पुजारा फिर से असफल रहे। पुजारा ने जेनसन की उठती गेंद लेग साइड में खेलनी चाही लेकिन कीगन पीटरसन ने लेग स्लिप में बड़ी खूबसूरती से उसे कैच कर दिया। इसके बाद रबाडा की उठती गेंद रहाणे के दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर काइल वेरेन के दस्ताने से लगकर हवा में उछली और डीन एल्गर ने बाकी काम पूरा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)