IPL 2023, SRH vs LSG Live Inning Updates: क्लासेन और समद ने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, एलएसजी को जीत के लिए बनाना होगा 183 रन

हेनरिच क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद छह विकेट पर 182 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया.

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स (Photo Credits: Twitter)

हैदराबाद, 13 मई हेनरिच क्लासेन (47) और अब्दुल समद (नाबाद 37) के बीच छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच के ओवरों में लड़खड़ाने के बाद छह विकेट पर 182 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. क्लासेन ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि समद ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े.

टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह (27 गेंद में 36), कप्तान एडेन मार्कराम (20 गेंद में 28 रन) और राहुल त्रिपाठी (13 गेंद में 20 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 183 रन का लक्ष्य, हेनरी क्लासेन, अब्दुल समद ने खेली बेहतरीन पारी

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए कप्तान कृणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये. उन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट चटकाये. युद्धवीर सिंह, आवेश खान, यश ठाकुर और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता मिली.

युद्धवीर ने मैच के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (पांच गेंद में सात रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच करा कर टीम को पहली सफलता दिलायी.

अगले ओवर में  त्रिपाठी ने कप्तान कृणाल पंड्या के खिलाफ दो चौके जड़े. उन्होंने पांचवें ओवर में आवेश खान का स्वागत लगातार दो चौकों से किया। इसी ओवर में सलामी बल्लेबाज अनमोल

अगले ओवर में यश ठाकुर के बाउंसर पर त्रिपाठी गच्चा खाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मार्कराम ने नौवें ओवर में अमित मिश्रा के खिलाफ छक्का लगाया लेकिन अनुभवी लेग स्पिनर ने इसी ओवर में अपनी ही गेंद पर अनमोलप्रीत का शानदार कैच लपका.

क्रीज पर आये हेनरिच क्लासेन ने चौके के खाता खोला. उन्होंने 12वें ओवर में रवि बिश्नोई के खिलाफ चौका और छक्का लगाया। अगले ओवर में कृणाल ने लगातार गेंदों पर मार्कराम और ग्लेन फिलिप्स (शून्य) को चलताकर लखनऊ को दोहरी सफलता दिलायी.

अब्दुल समद ने 14वें ओवर में ठाकुर के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं क्लासेन ने 16वें ओवर में मिश्रा की लगातार गेंदों को दर्शकों के पास भेजा.

समद ने अगले ओवर में कृणाल के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया.

आवेश ने 19वें ओवर में समद से छक्का और क्लासेन से चौका खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को कैच आउट कराया. यश ठाकुर ने आखिरी ओवर में समद से छक्का खाने के बाद भी सिर्फ नौ रन खर्च किये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\