KKR Beat MI, IPL 2024 51th Match: मिशेल स्टार्क ने मचाया कोहराम, 12 साल बाद वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत

सूर्यकुमार 18वें ओवर में रसेल की फुलटॉस गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने दौड़कर अच्छा कैच लपका. इसी ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का जड़ हाथ खोला. अगले ओवर में स्टार्क ने डेविड से छक्का खाने के बाद अगली चार गेंदों पर डेविड, पीयूष चावला और कोएत्जी को आउट कर केकेआर की जीत पर मुहर लगा दी.

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: वेंकटेश अय्यर (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया. नुवान तुषारा (42 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में अच्छी गेंदबाजी से मुंबई ने केकेआर की पारी को 19.5 ओवर में 169 रन पर रोक दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.5 ओवर में 145 रन पर आउट हो गयी. KKR Beat MI, IPL 2024 51th Match: यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोर बोर्ड

केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने चार जबकि वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिये. नारायण और चक्रवर्ती काफी किफायती साबित हुए दोनों अपने चार-चार ओवर के कोटे में एक समान 22 रन दिये और बीच के ओवरों में मुंबई पर दबाव बना दिया. स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर केकेआर को 10 मैचों में सातवीं जीत दिलाकर टीम को प्लेऑफ के नजदीक पहुंचा दिया.

मुंबई इंडियंस 11 मैचों में आठवें हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन बनाने के अलावा सातवें विकेट के लिए टिम डेविड (24) के साथ 26 गेंद में 49 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका.

केकेआर का 57 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच वेंकटेश और इंपैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (42) ने छठे विकेट के लिए 62 गेंद में 83 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी. वेंकटेश ने 52 गेंद की पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये जबकि पांडे ने 31 गेंद दो चौके और दो छक्के जड़े.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान किशन (13) ने स्टार्क के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने बोल्ड कर उन्हें चलता किया. नमन धीर (11) ने वैभव अरोड़ा के खिलाफ दो चौके लगाये तो वहीं रोहित शर्मा (11) ने स्टार्क की गेंद को दर्शकों के पास भेजा. पांचवें ओवर में चक्रवती ने नमन तो वहीं छठे ओवर में  नारायण ने रोहित को स्पिन पर चमका देकर पवेलियन भेजा.

दोनों अनुभवी स्पिनरों ने इसके बाद भी शिकंजा कसे रखा. मुंबई ने आठवें ओवर में 50 रन पूरे किये लेकिन अगले ओवर में चक्रवर्ती ने तिलक वर्मा (चार) को पवेलियन की राह दिखायी. नारायण ने नेहाल वढेरा (छह) को आउट कर मुंबई को 70 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया.

कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया और एक रन बनाकर रसेल का शिकार बने. अब टीम की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार और टिम डेविड के कंधों पर थी. सूर्यकुमार ने रसेल के खिलाफ छक्का तो वहीं डेविड ने नारायण के खिलाफ चौका लगाकर दबाव कम किया. 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये अरोड़ा के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाने के दौरान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. मुंबई ने इस ओवर से 20 रन बटोरे.

सूर्यकुमार 18वें ओवर में रसेल की फुलटॉस गेंद को हवा में लहरा बैठे और विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने दौड़कर अच्छा कैच लपका. इसी ओवर में गेराल्ड कोएत्जी ने छक्का जड़ हाथ खोला. अगले ओवर में स्टार्क ने डेविड से छक्का खाने के बाद अगली चार गेंदों पर डेविड, पीयूष चावला और कोएत्जी को आउट कर केकेआर की जीत पर मुहर लगा दी.

इससे पहले मुंबई के लिए तुषारा ने शुरुआती ओवरों में विकेट झटके तो वही बुमराह ने आखिरी ओवरों में तीन विकेट लिये जिससे केकेआर ने 29 रन के अंदर अंतिम पांच विकेट गंवा दिये. तुषारा ने सॉल्ट (चार) अंगकृष रघुवंशी (13) और कप्तान श्रेयस अय्यर (छह) का विकेट झटक कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी.

सॉल्ट शॉट गेंद पर बल्ले का किनारा लगा बैठे तो वही रघुवंशी एक्स्ट्रा कवर में आसान कैच दे बैठे. श्रेयस मिडऑन पर खडे टिम डेविड के हाथों में गेंद खेल गये. हार्दिक (44 रन पर दो विकेट) के खिलाफ नारायण (आठ) के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे टीम का स्कोर 43 रन पर चार विकेट हो गया.

टी20 विश्व कप के लिए नजरअंदाज किये गये रिंकू सिंह (आठ) के पास इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन को जवाब देने का मौका था लेकिन वह दो चौके जड़ने के बाद चावला (15 रन पर एक विकेट) की फिरकी में फंस गये. चावला ने उनका आसान कैच पकड़ आईपीएल में अपने विकेटों की संख्या 184 रन ली. वह ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ इस लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये.

सातवें ओवर में पांच विकेट गंवाने के बाद वेंकटेश और पांडे ने शानदार समझदारी दिखायी और ज्यादा जोखिम लिये बिना खराब गेंदों को सीमा के पार भेजा. इस साझेदारी को हार्दिक ने 17वें ओवर में पांडे को आउट कर तोड़ा. इसी ओवर में रसेल (सात) के रन आउट होने के केकेआर को बड़ा झटका लगा. बुमराह ने इसके बाद तीन गेंद के अंदर रमनदीप सिंह (दो) और मिचेल स्टार्क (शून्य) को आउट करने के बाद अंतिम ओवर में वेंकटेश को बोल्ड किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\