देश की खबरें | कर्स्टन ने माना, स्कोर का बचाव नहीं कर पाना गुजरात के लिए चिंता का विषय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मौजूदा चैम्पियन गुजरात जाइंट्स की टीम इस सत्र में अपने स्कोर का बचाव करने के लिये संघर्ष कर रही है और टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन ने स्वीकार किया कि यह टीम के लिए चिंता का विषय है और कहा कि व्यवस्थित गेंदबाजी नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है।

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल मौजूदा चैम्पियन गुजरात जाइंट्स की टीम इस सत्र में अपने स्कोर का बचाव करने के लिये संघर्ष कर रही है और टीम के मेंटोर (मार्गदर्शक) गैरी कर्स्टन ने स्वीकार किया कि यह टीम के लिए चिंता का विषय है और कहा कि व्यवस्थित गेंदबाजी नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है।

गुजरात ने अब तक जो पांच मैच खेले हैं उनमें से तीन मैच में उसने जीत दर्ज की है जबकि वह दो मैचों में अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाया था।

कर्स्टन ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ पिछले आईपीएल में हमने चार मैचों में अपने स्कोर का बचाव किया था जबकि छह मैचों में लक्ष्य हासिल किया था। इस बार हम अभी तक अपने स्कोर का बचाव नहीं कर पाए हैं लेकिन अभी टूर्नामेंट के शुरुआती दिन हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पिछले साल हमारे पास व्यवस्थित गेंदबाजी आक्रमण था। इस बार कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। इसके अलावा जिस खिलाड़ी पर हम महत्वपूर्ण ओवरों में भरोसा करते हैं जरूरी नहीं कि वह इसके लिए तैयार हो।’’

गुजरात को संभवत: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खल रही है जिन्हें उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को सौंप दिया था।

कर्स्टन ने कहा,‘‘प्रत्येक टीम को अलग-अलग परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होता है और हमारे पास इस विभाग पर ध्यान देने और उसे व्यवस्थित करने का मौका है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि यह भूमिका सही खिलाड़ी निभा रहा है।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज ने शुभमन गिल की भी प्रशंसा की जिन्होंने गुजरात को अभी तक अच्छी शुरुआत दिलाई है। गिल ने अभी तक पांच मैचों में 228 रन बनाए हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ वह (गिल) एक कुशल बल्लेबाज के रूप में सामने आया है। भारतीय टीम की तरफ से सभी प्रारूपों में उनके शानदार प्रदर्शन से इसका पता चलता है। हम जानते थे कि वह कुशल बल्लेबाज है। शुभमन के लिए अगला स्तर यह होगा कि वह अपने कौशल का कैसे इस्तेमाल करता है और खेल पर किस तरह से प्रभाव डालता है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\