देश की खबरें | खट्टर ने हरियाणा में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी प्रदान की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, 13 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी प्रदान की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में स्वास्थ्य क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को मजबूत करने के एक बड़े प्रयास के तहत खट्टर ने एक नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने और एक उप-मंडलीय सिविल अस्पताल, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक उप-स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन की भी मंजूरी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पंडित बी डी शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआईएमएस), रोहतक में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी भी दी।
अधिकारी ने बताया कि नये मेडिकल कॉलेज सिरसा, कैथल और यमुनानगर जिलों में खोले जाएंगे।
यह भी पढ़े | सचिन पायलट बीजेपी में नहीं हो रहे हैं शामिल- सूत्र: 13 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भूमि पर स्थापित किया जाएगा। कैथल में यह सर्पनखेरी गांव में स्थापित किया जाएगा और यमुनानगर में कॉलेज पंचायत भूमि पर खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीजीआईएमएस, रोहतक में डीएम कार्डियोलॉजी कोर्स भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) के तहत चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उप-मंडलीय सिविल अस्पताल, जगाधरी (यमुनानगर) को 100-बेड के अस्पताल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। पलवल जिले के होडल में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड वाले सिविल अस्पताल में अपग्रेड किया जाएगा।
कृष्ण
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)