मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में एक साल पूरा किया, पार्टी ने कहा-उनके नेतृत्व में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ हुई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में उसने ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ की है और उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है.
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके नेतृत्व में उसने ‘‘महत्वपूर्ण प्रगति’’ की है और उन्होंने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. शीर्ष पद के लिए पार्टी के आंतरिक चुनावों में शशि थरूर को हराने के बाद खरगे पिछले साल अक्टूबर में कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने 26 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था.
कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. खरगे कांग्रेस की विशेषताएं- लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता, समावेशी विकास और देशभक्ति के प्रतीक हैं.’’ कांग्रेस ने कहा, ‘‘वह इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि जुनून और दृढ़ता से क्या हासिल किया जा सकता है.’’ कांग्रेस ने कहा कि ब्लॉक स्तर के नेता से लेकर पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष बनने तक, 55 साल की चुनावी सफलता से भरी उनकी यात्रा लोकतंत्र के प्रति उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह भी पढ़ें : Assam: असम सरकार ने कर्मचारियों को दो विवाह के खिलाफ चेतावनी दी, पति या पत्नी के जीवित होने पर दूसरी शादी के लिए मंजूरी लेने पर जोर दिया
पार्टी ने कहा, ‘‘वह (खरगे) निडर नेता हैं जो उन आदर्शों के लिए लड़ते हैं और उनकी रक्षा करते हैं जिनमें वह विश्वास करते हैं. वह गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों के अधिकारों के पैरोकार हैं.’’ कांग्रेस ने कहा, ‘‘उनके नेतृत्व में पार्टी ने महत्वपूर्ण प्रगति की है. उन्होंने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और लोगों तक पहुंच बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’’ कांग्रेस के कई नेताओं ने खरगे को अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष पूरा होने पर शुभकामनाएं दीं. थरूर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खरगे जी को मेरा प्रणाम. वह हमें आगे की चुनावी लड़ाई में मजबूती से जीत दिलाएंगे.’’ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, अभिषेक सिंघवी और मनीष तिवारी सहित अन्य ने खरगे की सराहना की और उन्हें अध्यक्ष के रूप में एक वर्ष पूरा करने पर शुभकामनाएं दीं.