Gangajal GST Free: कांग्रेस का दावा झूठा! गंगाजल पर कोई जीएसटी नहीं, सीबीआईसी ने बताई सच्चाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया है जो लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है।

Gangajal GST Free: कांग्रेस का दावा झूठा! गंगाजल पर कोई जीएसटी नहीं, सीबीआईसी ने बताई सच्चाई

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने गंगाजल पर 18 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया है जो लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि गंगाजल पर कोई जीएसटी नहीं लगता है.

खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का उल्लेख करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मोदी जी, एक आम भारतीय के जन्म से लेकर उसके जीवन के अंत तक मोक्षदायिनी माँ गंगा का महत्त्व बहुत ज़्यादा है. अच्छी बात है कि आप आज उत्तराखंड में हैं, पर आपकी सरकार ने तो पवित्र गंगाजल पर ही 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। एक बार भी नहीं सोचा कि जो लोग अपने घरों में गंगाजल मंगवाते हैं, उन पर कितना बोझ पड़ेगा. ’’

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘ यही आपकी सरकार के लूट और पाखंड की पराकाष्ठा है.’’ सीबीआईसी ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “देशभर में घरों में पूजा-पाठ में उपयोग होने वाले गंगाजल और अन्य पूजा-सामग्री को जीएसटी से छूट दी गई है. जीएसटी लागू होने के बाद से ही ये सभी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर हैं.’’ सीबीआईसी ने कहा कि पूजा सामग्री पर जीएसटी को लेकर जीएसटी परिषद की 18-19 मई, 2017 को हुई 14वीं और तीन जून, 2017 को हुई 15वीं बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद इन्हें दायरे से बाहर रखने का फैसला किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

दिल्ली में बड़ा हादसा: वेलकम इलाके में 4 मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Sawan 2025: सावन व्रत में भी रहेंगे फुल चार्ज, अच्छी सेहत के लिए जानें क्या खाएं और किन गलतियों से बचें?

अहमदाबाद विमान हादसा: 'फ्यूल क्यों बंद किया?' पायलटों की आखिरी बातचीत ने खोला राज, दोनों इंजन एक साथ हुए थे बंद

Italy Cricket Team Qualify for ICC T20 World Cup 2026: इटली क्रिकेट टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, जानिए कौन हैं जो बर्न्स की अगुवाई में इतिहास रचने वाली इटली के खिलाड़ी

\