चंडीगढ़, 23 अप्रैल अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कोरोना वायरस संकट के दौरान फंसे उनके राज्य के विद्यार्थियों का सहयोग करने को लेकर पंजाब के मोहाली जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘मोहाली में अरूणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए मैं सासनगर के उपायुक्त आईएएस अधिकारी श्री गिरीश दयलान और वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री कुलदीप चहल को धन्यवाद देता हूं।’’
अरूणाचल प्रदेश के कुल 298 विद्यार्थी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पंजाब के विभिन्न जिलों में फंसे हुए हैं।
वे राज्य में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर मोहाली में हैं।
मोहाली के डेरा बस्सी एसडीएम कुलदीप बावा ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘ हम अरूणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को राशन और अन्य जरूरी चीजें दे रहे हैं।’’
खांडू ने छह अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर उनके राज्य में फंसे इन विद्यार्थियों को सभी जरूरी सहायता पहुंचाने की अपील की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY