खेल की खबरें | खालिन जोशी सिंगापुर इंटरनेशनल में आठवें स्थान पर रहे, अन्य भारतीय खिलाड़ी नीचे फिसले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय गोल्फर खालिन जोशी (चार ओवर 292) चौथे दौर में निराशाजनक 76 का कार्ड खेलने के बाद सिंगापुर ओपन में रविवार को आखिरी दिन के खेल के बाद आठवें स्थान पर रहे।

सिंगापुर, 16 जनवरी भारतीय गोल्फर खालिन जोशी (चार ओवर 292) चौथे दौर में निराशाजनक 76 का कार्ड खेलने के बाद सिंगापुर ओपन में रविवार को आखिरी दिन के खेल के बाद आठवें स्थान पर रहे।

कोरिया के किशोर खिलाड़ी जोह्युंग किम (70) इसके विजेता बन के उभरे। थाईलैंड के रतनोन वानासरीचन (72) उन से  प्ले-ऑफ में पिछड़ गये।  

थाईलैंड के 14 साल के अमेच्योर रतचनों चान्ताननुवाती ने 69 का कार्ड खेला और तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह निराशाजनक दिन रहा, जहां दिन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय विराज मदप्पा ने 70 का स्कोर किया। उनका कुल स्कोर छह ओवर 294 का रहा।

राशिद खान (74) अभिजीत चड्ढा (69) के साथ सात ओवर 295 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 24 वें स्थान पर रहे। शुभंकर शर्मा (73) और शिव कपूर (72) 10-ओवर 298 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 46वें स्थान पर रहे।

एस चिक्कारंगाप्पा ने 82 का बेहद खराब स्कोर किया जिससे वह संयुक्त रूप से 39वें स्थान पर खिसक गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\