जरुरी जानकारी | रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक की मुख्य बातें
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की। इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं।
नयी दिल्ली, छह अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की। इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं।
* प्रमुख नीतिगत दर रेपो 6.50 प्रतिशत पर बरकरार
* चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान
* वित्त वर्ष 2023-24 में मुख्य मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहेगी। फरवरी की समीक्षा में इसके 5.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था।
* रिजर्व बैंक ने कहा कि मुद्रास्फीति के खिलाफ ‘लड़ाई’ जारी रहेगी
* रबी की फसल अच्छी रहने से खाद्य वस्तुओं की महंगाई कम होगी। मांग-आपूर्ति की सख्त स्थिति की वजह से इन गर्मियों में दूध के दाम ऊंचे बने रहेंगे
* भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से वृद्धि परिदृश्य के नीचे जाने का जोखिम
* कुछ विकसित देशों में बैंकों की विफलता पर रिजर्व बैंक की नजर
* बैंकों में बिना दावे वाली जमा राशि का पता लगाने के लिए रिजर्व बैंक पोर्टल शुरू करेगा * चालू खाते का घाटा (कैड) बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और चालू वित्त वर्ष में नरम होगा
* 2022 में भारतीय रुपया व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ा। 2023 में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी
* मौद्रिक नीति समिति की अगली बैठक 6-8 जून को होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)