देश की खबरें | रोहिणी कोर्ट गोलीकांड का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था।

नयी दिल्ली, 12 जनवरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद रोहिणी कोर्ट में हुई गोलीबारी के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान टिल्लू गिरोह के सहयोगी अलीपुर निवासी राकेश ताजपुरिया (31) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, राकेश, टिल्लू गिरोह के सबसे सक्रिय सदस्यों और सटीक निशानेबाजों में से एक है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस ने बताया कि मौके से एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और तीन खाली खोखे बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि सुनील टिल्लू के निर्देश पर जेल से अपने गिरोह के प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के पीछे राकेश ही मुख्य साजिशकर्ता था।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को उसे सूचना मिली थी कि राकेश अपने सहयोगी से मिलने के लिए रात करीब 10 बजे नरेला औद्योगिक क्षेत्र के जिंग केमिकल फैक्ट्री रोड के पास आएगा।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) जसमीत सिंह ने कहा, ‘‘पुलिस की ओर से जाल बिछाया गया और राकेश को घटनास्थल के पास बाइक पर देखा गया। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी ने अपनी बाइक छोड़ दी और पुलिस पर दो गोलियां चलाई। पुलिस ने भी जवाब में एक गोली चलाई और राकेश को काबू कर लिया।’’

पुलिस ने कहा कि राकेश पिछले 10 वर्षों में दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली सहित 12 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था।

राकेश 24 सितंबर, 2021 को रोहिणी कोर्ट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के सबसे सनसनीखेज मामले में वांछित था, जिसमें जितेंद्र गोगी की मौत हो गई थी। डीसीपी ने कहा कि गोगी को सुनील टिल्लू गिरोह के दो बदमाशों ने गोली मार दी थी, जो वकीलों की पोशाक में अदालत परिसर में दाखिल हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\