खेल की खबरें | कैरी ने बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार किया, कहा अपनी रणनीति पर कायम रहेगा ऑस्ट्रेलिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि उनकी टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है।
नागपुर, 14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा कि उनकी टीम उसी तरह से टेस्ट मैच खेलती रहेगी जैसे कि वह पिछले 12 से 18 महीनों में खेलती रही है।
ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत से तीन दिन के अंदर 123 रन से हार गया था जिसके बाद बॉर्डर ने टीम की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को स्वयं को अच्छा दिखाने की बजाय कड़ी क्रिकेट खेलने की जरूरत थी।
बॉर्डर ने विशेषकर उस घटना का जिक्र किया जब रविंद्र जडेजा की गेंद को खेलने में नाकाम रहने के बाद स्टीव स्मिथ ने इशारों में ही उनकी प्रशंसा की थी। बॉर्डर ने उनकी इस हरकत को हास्यास्पद करार दिया था।
कैरी ने कहा,‘‘ हम एलन बॉर्डर का बहुत सम्मान करते हैं। टीम में प्रत्येक खिलाड़ी का अपना तरीका होता है। हम इन खिलाड़ियों के खिलाफ बहुत कुछ करते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ आपका इशारा शायद स्टीव स्मिथ की तरफ है लेकिन आप जानते हैं कि वह उनमें से कई के अच्छे मित्र हैं। और स्मिथ इसी तरह से खेलते भी हैं। वह हर तरह की परिस्थितियों में ऐसा करते हैं। ’’
पहले टेस्ट मैच में बड़ी हार के बावजूद कैरी ने कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम सकारात्मक है और उसे दिल्ली में दूसरे टेस्ट मैच में वापसी का भरोसा है।
उन्होंने कहा,‘‘ यह चार टेस्ट मैचों में से पहला टेस्ट मैच था और हम दिल्ली में वापसी करने और श्रृंखला बराबर करने को लेकर बेहद सकारात्मक हैं। हम उसी तरह से खेलते रहेंगे जैसे कि हम पिछले 12 से 18 महीनों में खेलते रहे हैं।’’
कैरी ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि हमारी टीम वास्तव में मजबूत है और हमारे सभी विभागों में अच्छे खिलाड़ी हैं। दुर्भाग्य से पहले टेस्ट मैच में हम रणनीति के अनुसार नहीं चल पाए लेकिन हम निश्चित तौर पर उस रणनीति पर चलने के लिए तैयार हैं जो हमने इस दौरे के लिए तैयार की थी।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)