Kerala Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोप में अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज

केरल पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरा मामला दर्ज किया है. यह मामला एक अभिनेत्री द्वारा ताजा शिकायत दर्ज कराकर जयसूर्या पर यौन दुराचार का आरोप लगाए जाने के बाद दर्ज किया गया है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Close
Search

Kerala Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोप में अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज

केरल पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरा मामला दर्ज किया है. यह मामला एक अभिनेत्री द्वारा ताजा शिकायत दर्ज कराकर जयसूर्या पर यौन दुराचार का आरोप लगाए जाने के बाद दर्ज किया गया है.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Kerala Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के आरोप में अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज
Jayasuriya (IMG: tw)

तिरुवनंतपुरम, 30 अगस्त : केरल पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरा मामला दर्ज किया है. यह मामला एक अभिनेत्री द्वारा ताजा शिकायत दर्ज कराकर जयसूर्या पर यौन दुराचार का आरोप लगाए जाने के बाद दर्ज किया गया है. जयसूर्या के खिलाफ इससे पहले 28 अगस्त को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत नयी प्राथमिकी बृहस्पतिवार को यहां करमना पुलिस थाने में दर्ज की गई. उसने बताया कि महिला अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर अभिनेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी भी लगाई गई है, जो ताक-झांक करने से संबंधित है. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2012-2013 के दौरान थोडुपुझा के निकट एक फिल्म के सेट पर जयसूर्या ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.

तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि जयसूर्या के खिलाफ एक अन्य मामले में इसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद विभिन्न निर्देशकों और अभिनेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. तब से मलयालम फिल्म जगत की कई हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. मलयालम फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ बुधवार को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया. मुकेश पर एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया. इससे पहले, तिरुवनंतपुरम ‘म्यूजियम पुलिस’ ने आठ साल पहले एक होटल में एक अभिनेत्री से बलात्कार करने के आरोप में अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था. पहला मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग) के तहत निर्देशक रंजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज किया गया था. यह शिकायत 2009 की एक घटना के संबंध में की गई है. यह भी पढ़ें :Badlapur School Sexual Assault Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न केस में स्कूल के दो ट्रस्टी फरार, SIT ने फरार घोषित किया

अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि निर्देशक ने 2009 में फिल्म ‘पालेरी मणिक्यम’ में अभिनय के लिए आमंत्रित करने के बाद उसे अनुचित तरीके से छुआ था. इन आरोपों को लेकर रंजीत ने केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. सिद्दीकी ने भी अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद ‘मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. वर्ष 2017 में एक अभिनेत्री पर हमले के बाद केरल सरकार द्वारा गठित न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के उत्पीड़न एवं शोषण के मामलों का खुलासा किया गया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel