त्रिशूर (केरल), 26 जून केरल साहित्य अकादमी ने बृहस्पतिवार को 2024 के साहित्यिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की, जिसमें मलयालम साहित्य में उभरती और स्थापित दोनों तरह के चेहरों को जगह दी गई।
लेखक जी आर इंदुगोपन को उनकी रचना "आनो" के लिए सर्वश्रेष्ठ उपन्यास का पुरस्कार मिला है, जबकि कवयित्री अनिता थम्पी को उनके कविता संग्रह "मुरिंगा वज़ा करिवेप्पु" के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
वी शिनिलाल को उनकी कृति "गरिसप्पा अरुवी अथावा ओरु जलयात्रा" के लिए लघु कहानी श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम स्वराज को उनकी किताब "पुक्कलुडे पुस्तकम" के लिए निबंध श्रेणी में सिबी कुमार एंडोमेंट पुरस्कार मिला है। वरिष्ठ लेखकों के वी रामकृष्णन और एझाचेरी रामचंद्रन को मलयालम साहित्य पर उनके महत्वपूर्ण और स्थायी प्रभाव के लिए प्रतिष्ठित अकादमी फेलोशिप और लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन पुरस्कार के लिए चुना गया।
अन्य प्रमुख पुरस्कार नाटक के लिए शशिधरन नादुविल, साहित्यिक आलोचना के लिए जी दिलीप, वैज्ञानिक साहित्य के लिए दीपक वी, तथा जीवनी/आत्मकथा के लिए डॉ के राजशेखरन नायर को दिए गए।
इनमें से प्रत्येक पुरस्कार में 25,000 रुपये की नकद राशि, एक पट्टिका और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है।
छह लेखकों- पी के एन पणिक्कर, पय्यन्नूर कुन्हीरामन, एम एम नारायणन, टी के गंगाधरन, के ई एन और मल्लिका यूनिस को भी लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रत्येक को 30,000 रुपये, एक पट्टिका, शॉल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अकादमी ने कहा कि इस वर्ष विलासिनी पुरस्कार के लिए कोई भी कार्य उपयुक्त नहीं पाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY