Nishad Yusuf Passed Away: केरल के एक फ्लैट में फिल्म संपादक निषाद यूसुफ मृत मिले, पुलिस जाँच में जुटी

मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है.

Nishad Yusuf (img : tw)

कोच्चि, 30 अक्टूबर : मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी.

सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए 2022 में उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था. यूसुफ के उल्लेखनीय कामों में ‘थल्लूमाला’, ‘चावेर’, ‘उंदा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’, ‘वन’, ‘ऑपरेशन जावा’, ‘बजूका’ और ‘कंगुवा’ शामिल हैं. यह भी पढ़ें : ओडिशा: सुंदरगढ़ में खानाबदोश समूहों के बीच झड़प में पांच लोगों की मौत, चार घायल

उन्होंने ‘थल्लूमाला’ पर अपने काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संपादक राज्य पुरस्कार’ जीता था. निषाद द्वारा संपादित फिल्में जो अभी रिलीज होनी है उनमें अभिनेता ममूटी अभिनीत ‘बजूका’ और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ शामिल हैं.

Share Now

\