देश की खबरें | केरल : डॉक्टर की हत्या के आरोपी को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के एक तालुक अस्पताल में 23 साल की महिला डॉक्टर की हत्या करने के आरोपी को मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कोल्लम (केरल), 16 मई केरल के एक तालुक अस्पताल में 23 साल की महिला डॉक्टर की हत्या करने के आरोपी को मजिस्ट्रेट अदालत ने मंगलवार को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पुलिस परिवारिक झगड़े के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल ले गई थी, जहां आरोपी ने डॉक्टर की हत्या कर दी थी।

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश सी. बी. ने पेशे से स्कूल शिक्षक आरोपी जी. संदीप को पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। डॉक्टर वंदना दास की हत्या के मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है।

मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि कोट्टाराक्कारा की मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह आरोपी के पैर की हड्डी टूटी है या नहीं इसका पता लगाने के लिये उसे मेडिकल जांच के लिए लेकर जाए और अगर ऐसा कुछ है तो उसका प्लाटर कराए।

अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि पांच दिनों की हिरासत अवधि में प्रत्येक 24 घंटे पर आरोपी को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाए। हिरासत अवधि 20 मई को समाप्त हो रही है।

वकील ने कहा, इसके अलावा अदालत ने आरोपी को हिरासत अवधि के दौरान 17 और 19 मई को अपने वकील से 15 मिनट के लिये मिलने की अनुमति भी दी है।

अपराध शाखा की ओर से पेश हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक श्यला मथाई ने आरोपी से पूछताछ, साक्ष्य एकत्र करने, गवाहों से जिरह और आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन कराने के लिए उसे मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश करने के लिए उसकी हिरासत मांगी थी।

कोट्टयम जिले के कादुथुरुथी की रहने वाली डॉक्टर वंदना दास अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं और अजीजिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाउस सर्जन थीं। वह अपने प्रशिक्षण के तहत कोट्टाकाक्कारा तालुक अस्पताल में काम कर रही थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\