Kerala: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एम एम मानिक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष के सुधाकरन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता और पूर्व मंत्री एम एम मणि के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी पर सोमवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई : केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष के सुधाकरन ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता और पूर्व मंत्री एम एम मणि के खिलाफ अपनी अपमानजनक टिप्पणी पर सोमवार को माफी मांगते हुए कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था.

महिला कांग्रेस द्वारा सोमवार को वामपंथी विधायक के चेहरे के साथ एक चिंपैंजी का कट-आउट लेकर विरोध प्रदर्शन करने के कुछ घंटों बाद, सुधाकरन ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में इस कृत्य को सही ठहराया और वाम नेता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि वह इसकी तरह दिखते हैं. महिला कांग्रेस ने एक महिला विधायक के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए मणि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मणि के चेहरे के साथ एक चिंपैंजी का कट-आउट था. महिला संगठन ने बाद में मणि से माफी मांगी. यह भी पढ़ें : धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए: मुख्‍यमंत्री योगी की अधिकारियों को हिदायत

सुधारकन ने एक बयान में कहा, ''मुझे लगता है कि संवाददाता सम्मेलन के दौरान मैंने जो टिप्पणी की थी, वह अनुचित थी. जब एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सवाल पूछा गया, जिसने कई लोगों को गाली दी है, तो मैंने इस पर ज्यादा विचार किए बिना गुस्से में वह प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. मेरे मुंह से जो निकला वह मेरा असल इरादा नहीं था. इसपर और स्पष्टीकरण दिए बिना, मैं दिल से माफी मांगता हूं.''

Share Now

\