देश की खबरें | केरल : पथनमथिट्टा में सीआईटीयू कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, आठ गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के पथनमथिट्टा जिले में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) से जुड़े एक कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पथनमथिट्टा, 16 फरवरी केरल के पथनमथिट्टा जिले में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) से जुड़े एक कर्मचारी की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने के मामले में सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पेरुनाड के मम्पारा निवासी जितिन शाजी (35) के रूप में हुई है, जो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थित ट्रेड यूनियन सीटू से जुड़ा हुआ था।
उसने बताया कि शाजी को कथित तौर पर चाकू घोंपने वाले विष्णु पीएस (37) के साथ सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पी निखिलेश कुमार (30), सरन मोन (32), एस सुमित (39), एमटी मनीष (30), अरोमल (24), मिथुन मधु (22) और अखिल सुशीलन (30) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पेरुनाड के पास कोचुपलम इलाके में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुई।
बताया जा रहा है कि आरोपी विष्णु और उसके साथियों का मदथुमुझी में अनंथु नाम के एक व्यक्ति से विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़कर झड़प में बदल गया और बीच-बचाव के लिए पहुंचे शाजी की हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, अनंथु के भागने का प्रयास करने पर आरोपियों ने शाजी को पकड़ लिया, जिसके बाद विष्णु ने अपनी कार से एक चाकू निकाला और शाजी पर वार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हमले में तीन अन्य लोग-अनंथु, मनोज और सरथ भी घायल हो गए। बाद में आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गए।
पुलिस के मुताबिक, चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल शाजी को पहले पेरुनाड के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में पथनमथिट्टा के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, इस बीच उसकी मौत हो गई।
जिला पुलिस प्रमुख वी जी विनोद कुमार के आदेश पर रन्नी के पुलिस उपाधीक्षक आर जयराजन के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच करके कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़ लिया।
माकपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि शाजी की हत्या के पीछे आरएसएस-भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)