खेल की खबरें | कुन्नुमल की शतकीय पारी से केरल ने गुजरात को आठ विकेट से हराया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल के आक्रामक नाबाद शतक की मदद से केरल ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया।
राजकोट, 27 फरवरी सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल के आक्रामक नाबाद शतक की मदद से केरल ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में गुजरात को आठ विकेट से हरा दिया।
जीत के लिए 214 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल ने सलामी बल्लेबाज राहुल पी (7) को सस्ते में खो दिया। लेकिन कुन्नुमल की 87 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी के दम पर उसने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। कुन्नुमल ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाने के साथ कप्तान सचिन बेबी के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 135 गेंद में 143 रन की साझेदारी की।
सचिन बेबी ने 76 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े।
सिद्धार्थ देसाई (91 रन पर एक विकेट) ने जब सचिन बेबी को आउट किया तब केरल को जीत के लिए 44 रन चाहिए थे लेकिन सलमान निजार ने 30 गेंद में नाबाद 28 रन की पारी खेल टीम कुन्नुमल का शानदार तरीके से साथ दिया।
इससे पहले गुजरात की पहली पारी में 388 रन के जवाब में केरल ने 439 रन बनाये थे। गुजरात ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 128 रन से आगे से की । निचले क्रम के बल्लेबाजों करण पटेल (81) और उमंग रोहित कुमार (70) के बीच छठे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी के दम पर टीम ने 264 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
गुजरात की यह लगातार दूसरी हार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)