देश की खबरें | केजरीवाल की कोविड-19 जांच में नहीं मिला संक्रमण
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, नौ जून दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि 51 वर्षीय आप प्रमुख की मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमण के लिये जांच की गई थी।
अधिकारी ने कहा, “मुख्यमंत्री की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिला है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ दिन बाद फिर उनकी जांच की जाएगी, अधिकारी ने कहा, “उसकी कोई आवश्यकता नहीं है।”
यह भी पढ़े | बीजेपी की वर्चुअल रैली: अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- ममता सरकार जनता को पिछले 10 साल के कामकाज का हिसाब दे.
गले में खराश और बुखार के बाद केजरीवाल रविवार से खुद ही पृथक-वास में चले गए थे।
अधिकारी ने कहा कि बुखार अब नहीं है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)