देश की खबरें | केजरीवाल ईडी की जांच में शामिल होना चाहते हैं, उनकी अपील दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ है: आतिशी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होना चाहते हैं और एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने उच्च न्यायालय से अपील की है कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।
नयी दिल्ली, 21 मार्च दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होना चाहते हैं और एजेंसी के साथ सहयोग करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने उच्च न्यायालय से अपील की है कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न की जाए।
आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और आरोप लगाया है कि ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया, “ दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ईडी की जांच में शामिल होकर एजेंसी को सहयोग करना चाहते हैं। लेकिन, हमारा मानना है कि ईडी कोई स्वतंत्र एजेंसी नहीं है। यह जांच नहीं करना चाहती। यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राजनीतिक औजार है।”
उन्होंने कहा, “ ईडी केजरीवाल को समन भेजकर गिरफ्तार करना चाहती है। अगर ईडी की मंशा साफ है तो एजेंसी को अदालत को बताना चाहिए कि वह अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं करेगी।”
दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी का उद्देश्य केजरीवाल को गिरफ्तार करना और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकना है।
केजरीवाल आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन की जांच के संबंध में अब तक ईडी द्वारा उन्हें भेजे गए कई समन को नज़रअंदाज़ कर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)