नयी दिल्ली, 10 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर जीबी पंत अस्पताल में एक दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को दबाने की कथित कोशिश पर नाराजगी व्यक्त की।
सचदेवा ने पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और उसके एक रिश्तेदार को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अफसोस की बात है कि देश के किसी कोने में महिलाओं से जुड़ी घटना होने पर बयानबाजी करने वाले अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली सरकार के अस्पताल परिसर में दलित महिला से सामूहिक बलात्कार पर खामोश हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह बृहस्पतिवार सुबह पीड़िता के परिवार से मिलेंगे।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने इस घटना को नजरअंदाज किया है, उससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी (आप) के मन में महिलाओं और दलितों के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल इस घटना पर इसलिए चुप्पी साधे हुए हैं क्योंकि यह उनके तहत आने वाले सरकारी अस्पताल के परिसर में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)