Delhi Rain Update: CM केजरीवाल का दावा, कम हो रहा यमुना का जलस्तर; बाढ़ को लेकर AAP और बीजेपी के बीच वाकयुद्ध

दिल्ली सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिन शहर में मध्यम स्तर की बारिश और अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में “भारी से बहुत भारी” स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है.

Photo Credits: ANI

नयी दिल्ली: दिल्ली के कुछ हिस्सों में जीवन और आजीविका पर कहर बरपाने के बाद शनिवार को उफनती यमुना के स्तर में गिरावट देखी गई. कई इलाकों से बाढ़ का पानी कम होने के कारण अधिकारियों को सड़कें खोलने और यातायात की आवाजाही को आसान बनाने की अनुमति मिली. हालांकि, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बाढ़ को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. दोनों दलों ने राजधानी में बाढ़ के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है और अगर अब भारी बारिश नहीं हुई तो स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी, लेकिन उन्होंने कहा कि बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. Delhi Flood: यमुना नदी के जल स्तर बढ़ने से दिल्ली में आई बढ़ा को लेकर चिंतित पीएम मोदी! विदेश यात्रा से भारत लौटे ही एलजी BK सक्सेना से स्थिति बारे में बात की

दिल्ली सरकार के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिन शहर में मध्यम स्तर की बारिश और अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश में “भारी से बहुत भारी” स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है.

केंद्रीय जल आयोग के बाढ़-निगरानी पोर्टल के अनुसार, शनिवार शाम सात बजे तक यमुना का जल स्तर घटकर 206.87 मीटर हो गया, जो बृहस्पतिवार रात आठ बजे 208.66 मीटर था. शनिवार को सुबह सात बजे जलस्तर 207.62 मीटर था.

पिछले दो दिनों में हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज से प्रवाह दर कम होने के साथ, और गिरावट की उम्मीद है. हालांकि, यमुना का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है. शहर में सामान्य जल आपूर्ति, जो डब्ल्यूटीपी में बाढ़ के कारण प्रभावित हुई थी, रविवार को बहाल होने की संभावना है क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा कि वजीराबाद और चंद्रावल में जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) रविवार तक शुरू हो जाएंगे.

राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कई सड़कें शनिवार को खोल दी गईं, हालांकि कुछ सड़क हिस्सों पर यातायात नियम अभी भी प्रभावी हैं. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा की सरकारों ने जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर पानी छोड़ा, जिसकी वजह से शहर में बाढ़ आई.

भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3-4 दिन में दिल्ली में भारी बारिश नहीं हुई, फिर भी यमुना में जल स्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया. उन्होंने कहा, “हथिनीकुंड बैराज से तीन नहरों - पश्चिमी नहर, पूर्वी नहर और यमुना में पानी छोड़ा जाता है. नौ से 13 जुलाई के बीच षड़यंत्र के तहत यमुना नहर से केवल दिल्ली की ओर पानी छोड़ा गया. पश्चिमी और पूर्वी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया.”

भाजपा ने ‘आप’ पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में बाढ़ के लिए ‘आप’ सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार जिम्मेदार है और मुख्यमंत्री केजरीवाल से स्थिति को संभालने में "विफल" रहने के लिए लोगों से माफी मांगने को कहा. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार के पिछले आठ वर्षों में यमुना से गाद निकालने में नाकामी के कारण बाढ़ आई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\