देश की खबरें | कोविड-19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर के परिजनों से मिले केजरीवाल, एक करोड़ की सहायता दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले डॉक्टर हितेश गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी के आईपी एक्सटेंशन इलाके में स्थित गुप्ता के घर गए और उनके बलिदान व सेवा के लिये दिल्ली के लोगों की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्ता की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हम हर संभव तरीके से उनकी मदद का प्रयास करेंगे।”

गुप्ता का नवंबर 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद निधन हो गया था। वह कड़कड़डूमा में दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी में काम कर रहे थे।

केजरीवाल ने कहा, “गुप्ता…कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए और अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी मौत हो गई।”

दिल्ली सरकार ने कोरोना योद्धाओं की कर्तव्यपालन के दौरान मौत होने पर उनके परिजनों के लिये एक करोड़ रुपये के मुआवजे की योजना की घोषणा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)