ईडी के समन पर पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, भाजपा ने ‘डर से कांपने’ का लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘डर से कांप’ रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह कथित शराब नीति घोटाले के ‘सरगना’ हैं.
नयी दिल्ली, 3 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘डर से कांप’ रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह कथित शराब नीति घोटाले के ‘सरगना’ हैं. भाजपा की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की ओर से जारी तीसरे समन पर भी पेश नहीं हुए और लिखित जवाब भेजकर नोटिस को ‘अवैध’ करार दिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल डर से कांप रहे हैं और ईडी के समन को नजरअंदाज करने के लिए एक के बाद एक बहाने बना रहे हैं.’’ उन्होंने पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा कि केजरीवाल आज डरे हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी होने वाली है. वह जानते हैं कि वह सरगना हैं और उनके पास (ईडी के सवालों का) कोई जवाब नहीं है. यही कारण है कि वह कानून की प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं.’’
भाजपा नेता ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा कि किसी ने किसी जांच एजेंसी को अपना समन वापस लेने का ‘आदेश’ दिया हो. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल ने ईडी से अपना समन वापस लेने को कहा. अरविंद केजरीवाल जी, आप कानून से ऊपर नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसियों का अधिकार है कि वे ‘सबूतों के अनुसार’ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करें. भाटिया ने कहा कि अगर केजरीवाल को लगता है कि ईडी ने उन्हें कथित राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से समन जारी किया है तो उन्हें राहत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ईडी का समन राजनीति से प्रेरित है तो उन्होंने अब तक अदालत का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाया. वह (अदालत जाने का) साहस नहीं जुटा पा रहे हैं क्योंकि वह सच्चाई जानते हैं कि वह शराब घोटाले के सरगना हैं.’ यह भी पढ़ें : केरल के तृश्शूर में भाजपा के महिला सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत
भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘इस तरह के नाटकों से मदद नहीं मिलेगी क्योंकि केजरीवाल जानते हैं कि हथकड़ी उनके करीब आ रही है.’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सिर्फ उनकी कठपुतली हैं. भाटिया ने आरोप लगाया कि कभी भारत से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करने वाले केजरीवाल खुद राजनीति में ‘भ्रष्ट दीमक’ बन गए हैं और उन्हें गलतफहमी है कि वह कानून से ऊपर हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अरविंद केजरीवाल, आपको छल, भ्रष्टाचार, दुष्प्रचार करने में महारत हासिल है और यह आपका पर्याय बन गया है.’’
आम आदमी पार्टी के इस आरोप पर कि भाजपा नीत केंद्र सरकार केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है, भाटिया ने कहा कि जांच एजेंसियां ईमानदारी से भ्रष्टाचारियों को चील की तरह पकड़ रही हैं और उनसे लोगों की गाढ़ी कमाई का ब्योरा मांग रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपने कोई बेईमानी नहीं की है तो डरने की क्या बात है... केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना चाहिए था और उसके सवालों का जवाब देना चाहिए था.’’ उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक से ‘सच सामने आने देने’ को कहा. भाटिया ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाते हुए उन पर भी निशाना साधा. भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है और जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दी गई है.