खेल की खबरें | कश्यप और तनीषा ताइपे ओपन में हारे, भारतीय अभियान खत्म

ताइपे, 22 जुलाई तीसरे वरीय पारूपल्ली कश्यप और तनीषा क्रास्टो के शुक्रवार को यहां क्रमश: एकल और युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में करीबी हार से ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय अभियान खत्म हो गया।

कश्यप का सुपर 200 टूर्नामेंट में शानदार सफर मलेशिया के सूंग जू वेन से 55 मिनट तक चले मुकाबले में 12-21 21-12 17-21 की हार से समाप्त हो गया।

तनीषा के लिये भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिश्रित और महिला युगल स्पर्धा दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा।

तनीषा और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 32 मिनट तक चले मिश्रित युगल के मैच में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21 12-21 से शिकस्त मिली।

दुबई में जन्मी 19 साल की तनीषा ने फिर अपनी महिला युगल जोड़ीदार श्रुति मिश्रा के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी चुनौती दी लेकिन वे निग सिज याऊ और सांग हियू यान की छठी वरीय जोड़ी को हरा नहीं सकीं।

उन्हें एक घंटे तक चले मुकाबले मुकाबले में 16-21 22-20 18-21 से हार मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)