देश की खबरें | जम्मू कश्मीर से बाहर की जेलों में बंद कश्मीरी रिहा किये जाएं: इल्तिजा मुफ्ती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पिछले साल अगस्त में तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने से पहले हिरासत में लिये गये और प्रदेश से बाहर की जेलों में रखे गये लोगों की रिहाई की मांग रविवार को की।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 13 सितंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने पिछले साल अगस्त में तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने से पहले हिरासत में लिये गये और प्रदेश से बाहर की जेलों में रखे गये लोगों की रिहाई की मांग रविवार को की।

इल्तिजा ने हिरासत में बंद अपनी मां के ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट करके ‘असंख्य लोगों की’ हिरासत का मुद्दा उठाया। इल्तिजा पिछले साल 20 सितंबर से यह ट्विटर हैंडल चला रही हैं।

यह भी पढ़े | COVID-19 Vaccine Update: कोरोना महामारी को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन बड़ा दावा, कहा- अगले साल की शुरुआत में आ जाएगा COVID-19 का टीका.

केंद्र ने पिछले साल पांच अगस्त को तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करके उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों-- जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में बांटने की घोषणा की थी।

इल्तिजा ने लिखा, ‘‘मुझसे उन असंख्य लोगों के परिवारों ने संपर्क किया है जिन्हें अवैध तरीके से हिरासत में लेकर जम्मू कश्मीर से बाहर स्थित जेलों में डाल दिया गया। स्पष्टत: हिरासत से हर व्यक्ति को रिहा करने का प्रशासन का दावा सरासर झूठ है। ये वे सच्चे लोग हैं जो अगस्त, 2019 से जेलों में बंद हैं।’’

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र: गहने की दुकान पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार.

अपना पहला पोस्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए उन्होंने सवाल किया, ‘‘भारत सरकार को उन्हें रिहा करने में और कितना वक्त लगेगा?’’

उन्होंने लिखा, ‘‘उनके परिवारों के पास कानूनी उपचार या उनसे मिलने तक के साधन नहीं हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\