J-K: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.
श्रीनगर, 13 अगस्त : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया, ‘‘अभी तक, एक आतंकवादी मारा गया है. इमारत (जहां आतंकवादी छिपे थे) की पूरी तलाशी ली जाएगी.’’
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोपहर करीब तीन बजे, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की. पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने भी जवाबी गोलीबारी की.” प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया, ‘‘बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी- 3 दहशतगर्द घिरे
जिसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए. वहां से उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.’’ प्रवक्ता ने बताया कि एक सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.