देश की खबरें | कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल के हाथों हुबली में रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर रविवार तड़के कुलगाम के सिघनपुरा क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने दिया।

यह भी पढ़े | DMK MP Kanimozhi-CISF Official Spar Over Hindi: सीआईएसएफ अधिकारी ने हिंदी में किया सवाल तो DMK नेता कनिमोझी ने जताई आपत्ति, सियासत भी हुई शुरू.

उन्होंने कहा कि कुछ देर गोलीबारी होने के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\