कोच्चि, 25 सितंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर बैंक घोटाले की जांच के संबंध में सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य समिति के सदस्य एम. के. कन्नन से पूछताछ की।
केरल बैंक के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्नन, त्रिशूर सेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं। कन्नन सुबह कोच्चि में ईडी कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद संवाददाताओ को संबोधित करते हुए माकपा नेता ने आरोप लगाया कि एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और हिंदी में बात करने वाले एक उत्तर भारतीय अधिकारी ने उन्हें धमकी भी दी।
कन्नन ने मीडिया से कहा, ''वे (ईडी के अधिकारी) मुझे मानसिक रूप से परेशान करना चाहते थे। वहां एक उपनिदेशक था, जो हिंदी में धमकी दे रहा था।''
कन्नन ने बताया कि उन्हें 29 सितंबर को दोबारा एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
ईडी ने करुवन्नूर बैंक से बेनामी ऋण कथित तौर पर जारी कराने के संबंध में पूर्व में किरण पी.पी. और सतीश कुमार पी. को गिरफ्तार किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY