विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए तेलंगाना में विज्ञापन दे रही कर्नाटक की कांग्रेस सरकार: भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन दे रही है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नयी दिल्ली, 27 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन दे रही है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पार्टी नेताओं-सुधांशु त्रिवेदी तथा ओम पाठक सहित भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को इस सिलसिले में शिकायत सौंपी. इसमें कहा गया कि कांग्रेस ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
यादव ने संवाददाताओं से कहा कि कर्नाटक सरकार पिछले दो दिन से तेलंगाना के विभिन्न समाचार माध्यमों के जरिए विज्ञापन प्रकाशित करा रही है. चुनाव नियमों और कायदों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘भ्रष्ट आचरण’’ है जिसका उद्देश्य चुनावों को प्रभावित करना है और इस तरह की कार्रवाई विपक्षी पार्टी द्वारा लोकतांत्रिक संस्थानों तथा मानदंडों का अवमूल्यन करने का एक और सबूत है.
उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस ने दूसरे राज्य में चुनावों को प्रभावित करने के लिए जनता के पैसे का इस्तेमाल किया है. त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जारी किए गए विज्ञापन चुनाव नियमों का उल्लंघन हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस
और कर्नाटक सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’’ पाठक ने कहा कि स्पष्ट संदेश देने के लिए निर्वाचन आयोग को प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए. तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस तथा भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)