Karnataka Shocker: दक्षिण कन्नड़ जिले मेंबड़ा हादसा, कार खाई में गिरने से महिला की मौत, पांच अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उजीरे ग्राम पंचायत की प्रमुख समेत पांच अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Death Representative (Photo Credit: PTI)

मेंगलुरु, 10 अप्रैल: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उजीरे ग्राम पंचायत की प्रमुख समेत पांच अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान उजीरे ग्राम पंचायत की अध्यक्ष पुष्पावती शेट्टी की रिश्तेदार सरोजिनी शेट्टी के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker : गोकुलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या

उन्होंने बताया कि रविवार रात को चारमाडी घाट के दूसरी मोड़ पर कार के खाई में गिर जाने से पंचायत प्रमुख, उनकी बेटी पूर्णिमा शेट्टी, नाती समृद्ध एवं साक्षी और कार चालक अरूण घायल भी हो गये. उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग श्रृंगेरी के कोप्पा में एक अंत्येष्टि में हिस्सा लेकर लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि हादसे के शीघ्र बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, बचाव अभियान चलाया, तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों के अनुसार, पुष्पावती शेट्टी के हाथों में फ्रैक्चर आया है जबकि उनकी बेटी के सिर में चोट लगी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\