देश की खबरें | कर्नाटक : कोलार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन को लेकर पार्टी में खींचतान जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक की कोलार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन को अंतिम रूप देने को लेकर पार्टी में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।

बेंगलुरु, 29 मार्च कर्नाटक की कोलार लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के चयन को अंतिम रूप देने को लेकर पार्टी में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।

ऐसी अटकलें हैं कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए कोलार जिले में किसी ऐसे उम्मीदवार को चुन सकती है जो किसी गुट से संबद्ध न हो। इन अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री के.एच. मुनियप्पा ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि उम्मीदवार चयन की ऐसी कवायद परिणामोन्मुखी नहीं होगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार से कोलार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार के नेतृत्व वाले गुटों को एकजुट करने का आग्रह किया।

एक मंत्री सहित पांच कांग्रेस विधायकों ने बुधवार को धमकी दी कि अगर मुनियप्पा के दामाद चिक्का पेद्दन्ना को कोलार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया तो वे इस्तीफा दे देंगे।

पार्टी ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। कोलार सीट वर्तमान में भाजपा के पास है।

मुनियप्पा ने कहा, ‘‘मैंने आश्वासन दिया है कि यदि मेरे द्वारा सुझाए गए किसी व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो मैं उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करूंगा। 30 वर्षों से अधिक समय तक संसद सदस्य के रूप में, सात बार सीट जीतने के बाद, मुझे पता है कि निर्वाचन क्षेत्र में जीत कैसे सुनिश्चित की जाए। लेकिन मेरी भावना यह है कि सभी को एकजुट रहना चाहिए।’’

यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले एक बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि क्षेत्र के सभी नेता कोलार और चिकबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के लिए पिछले मतभेदों को भुलाकर एक साथ काम करेंगे और पार्टी के फैसले का पालन करेंगे।

वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘असल में यह बात रमेश कुमार ने कही थी, जिसके बाद मैंने भी यही बात कही। लेकिन, मैंने यह अनुरोध किया था कि चूंकि मैं सीट हार गया हूं और जीतना चाहता हूं, इसलिए मेरे द्वारा सुझाए गए उम्मीदवार (चिक्का पेद्दन्ना) को टिकट दें। मैं जीत सुनिश्चित करूंगा।’’

मुनियप्पा ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री कुछ अलग योजना बना रहे हैं (एक नया उम्मीदवार उतारने की जो किसी भी गुट से नहीं है), लेकिन यह परिणामोन्मुख नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\