मैसुरु, 12 नवंबर कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी को ‘कालिया’ कहकर संबोधित करने के लिए मंगलवार को माफी मांगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने खान की टिप्प्णी को ‘नस्ली’ बताकर इसकी निंदा की थी।
हालांकि, कांग्रेस नेता ने बार-बार यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि उन्होंने पहले भी स्नेहवश कुमारस्वामी को इस तरह से संबोधित किया है जब उनके बीच घनिष्ठता थी और यह पहली बार नहीं है।
आवास और वक्फ मंत्री पहले जद (एस) में थे और उन्हें कुमारस्वामी का करीबी सहयोगी माना जाता था। कुमारस्वामी पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।
खान ने कहा, ‘‘....अगर मैंने उन्हें पहली बार ऐसे शब्द से पुकारा होता तो मैंने माफी मांग ली होती...स्नेहवश वह मुझे ‘कुल्ला’ (बौना) कहा करते थे, मैं उन्हें करिअन्ना (काला भाई) कहकर बुलाता था। इसके बावजूद उन्हें या किसी और को इससे ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। ’’
यहां संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही स्नेहवश उन्हें इसी तरह बुलाता था। वह मुझे ‘कुलन्ना' कहते थे और मैं उन्हें ‘करिअन्ना’ (उनकी त्वचा के रंग के संदर्भ में) कहता था।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बयानों का असर चन्नपटण में विधानसभा उपचुनावों पर पड़ेगा, खान ने कहा, ‘‘क्यों असर पड़ेगा? मैंने पहली बार इस तरह से उन्हें संबोधित नहीं किया है। जब मेरे और कुमारस्वामी के बीच घनिष्ठता थी, तो वह मुझे ‘कुल्ला’ कहा करते थे, मैं उन्हें करिअन्ना कहता था...अगर जद(एस) कार्यकर्ताओं को इससे दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं।’’
जद(एस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार से खान को उनकी ‘नस्ली टिप्पणी’ के लिए मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)