देश की खबरें | कर्नाटक उच्च न्यायालय ने ट्विटर हैंडल ‘ब्लॉक’ किए जाने के मामले में सुनवाई स्थगित की

बेंगलुरु, 18 जनवरी कर्नाटक उच्च न्यायालय ने विभिन्न ट्विटर हैंडल पर पाबंदी लगाने के सरकारी आदेश के खिलाफ ट्विटर कंपनी की याचिका पर सुनवाई बुधवार को केन्द्र सरकार के अनुरोध पर फिर टाल दी।

अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आर. शंकरनारायणन ने अदालत को बताया कि सॉलिसिटर जनरल उच्चतम न्यायालय में किसी दूसरे मुकदमे की पैरवी कर रहे हैं और वह हाल ही में बीमारी से स्वस्थ होकर लौटे हैं। उन्होंने मामले में सुनवाई सात फरवरी तक के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया।

उच्च न्यायालय ने ट्विटर के अधिवक्ता से पूछा कि क्या वह स्थगन के लिए सहमति देंगे। अदालत ने कहा कि याचिका दायर करने वाले की सहमति के बाद ही वह मामले की सुनवायी स्थगित करेगी।

ट्विटर के अधिवक्ता ने स्थगन को अपनी सहमति दी, जिसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई सात फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि मामले में नौ जनवरी को हुई पिछली सुनवाई के दौरान भी केन्द्र ने स्थगन का अनुरोध किया था और अदालत ने बार-बार स्थगनादेश का अनुरोध किए जाने पर अप्रसन्नता भी जतायी थी।

न्यायमूर्ति कृष्ण एस. दीक्षित मामले की सुनवाई कर रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)