देश की खबरें | कर्नाटक के राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री ने बेंगलुरू में किया योगाभ्यास

बेंगलुरु, 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह बेंगलुरु के प्रतिष्ठित विधान सौध के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव भी योग करते नज़र आए।

यह आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय की 'योग संगम' पहल के अनुरूप 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

राज्य के आयुष विभाग द्वारा कई संगठनों, योग समूहों और नागरिक समाज समूहों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने की।

राज्यपाल, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में विभिन्न योग आसन करते देखे गए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख बी वाई विजयेंद्र ने भाजपा कार्यालय में पार्टी सदस्यों के साथ योगाभ्यास किया।

मैसूर पैलेस मैदान में आयोजित योग महाकुंभ में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत राज्य भर के जिला और तालुका केंद्रों पर भी समानांतर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)