देश की खबरें | कर्नाटक चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने नामांकन दाखिल किए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा के पुत्र बी. वाई. विजयेंद्र उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए।
बेंगलुरु,17 अप्रैल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा के पुत्र बी. वाई. विजयेंद्र उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किए।
राज्य में आज रोड शो के बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उनके समर्थक नारे लगाते और पार्टी के झंडे लहराते दिखे।
कुमारस्वामी ने चन्नापटना में नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया, जबकि शिवकुमार ने भी एक रोड शो किया और कनकपुरा में अपनी कुल देवी कब्बालम्मा के मंदिर गये। कांग्रेस नेता के साथ उनकी पत्नी भी थीं।
भाजपा ने वोक्कालिगा समुदाय के अपने नेता एवं मंत्री आर अशोक को कनकपुरा सीट पर शिवकुमार के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है।
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले 35 वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों नेताओं को आगे बढ़ाया है और वे उनकी ओर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके परिणाम चुनाव नतीजों की घोषणा के दिन देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां उम्मीदवार नहीं हूं। इस क्षेत्र में हर घर और परिवार खुद को उम्मीदवार मानकर चुनाव के बारे में सोचेगा क्योंकि मैंने 35 साल तक उनकी सेवा की है...।’’
कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी ने रामनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनकी मां एवं इस सीट से जद (एस) की मौजूदा विधायक अनीता कुमारस्वामी भी उनके साथ थीं। अभिनेता से नेता बने निखिल ने 2019 का लोकसभा चुनाव मांडया से लड़ा था, जिसमें उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
पिता (कुमारस्वामी) और पुत्र (निखिल), दोनों ही आस-पड़ोस में स्थित विधानसभा क्षेत्र क्रमश: चन्नापटना और रामनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दिन में ‘बी’ फॉर्म प्राप्त करने और आशीर्वाद लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा से मुलाकात की।
देवगौड़ा कुमारस्वामी के पिता और निखिल के दादा हैं।
कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘रामनगर के लोग और मेरा परिवार एक-दूसरे का अभिन्न हिस्सा बन गये हैं तथा वहां लोगों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है। चन्नापटना के साथ भी यही बात है।
देवगौड़ा के बड़े बेटे एवं पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना ने हासन जिले में अपने परिवार के गढ़ होलेनरसीपुरा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान, उनकी पत्नी भवानी रेवन्ना और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना भी उनके साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले परिवार के सदस्य एक मंदिर गये।
पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे एवं भाजपा की प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष विजयेंद्र ने शिमोगा जिले के शिकारीपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य और समर्थक भी थे।
यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने खाली की है।
नामांकन दाखिल करने से पहले विजयेंद्र ने रोड शो किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज एक शुभ मुहुर्त पर अपना नामांकन दाखिल किया। 19 अप्रैल को मैं नामांकन पत्र का एक और ‘सेट’ दाखिल करूंगा। उस दौरान मेरे पिता येदियुरप्पा और अन्य नेता भी साथ होंगे।’’
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्री वी सोमन्ना के वरूणा सीट से नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ मौजूद थे। सोमन्ना इस सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
होसकोट सीट पर मंत्री एवं विधानपरिषद सदस्य एम. टी. बी. नागराज और कांग्रेस उम्मीदवार शरथ बाचेगौड़ा ने अपने नामांकन दाखिल किए।
मंत्री आर अशोक कनकपुरा सीट के अलावा पद्मनाभनगर से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बेंगलुरु में पद्मनाभनगर सीट से आज नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद थे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सी. टी. रवि ने चिक्कमगलुरु से, कुमार बंगरप्पा ने सोराबा, मंत्री अश्वथ नारायण ने मल्लेशवरम और के. सुधाकर ने चिक्काबल्लापुरा सीट से नामांकन दाखिल किए। वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा, कई अन्य उम्मीदवारों ने भी सोमवार को अपने नामांकन दाखिल किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)