![देश की खबरें | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ‘आरोग्य कवच-108’ योजना के तहत 262 नयी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई देश की खबरें | कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ‘आरोग्य कवच-108’ योजना के तहत 262 नयी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/india_default_img-380x214.jpg)
बेंगलुरु, 30 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को ‘आरोग्य कवच-108’ कार्यक्रम के तहत 262 नयी आधुनिक, जीवन रक्षक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई, जिसके तहत आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के वाहनों के जरूरतमंद लोग इन वाहनों को मुफ्त में बुक कर सकते हैं।
‘आरोग्य कवच- 108’ एंबुलेंस कार्यक्रम कर्नाटक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाता है।
इस अवसर पर यहां विधान सौध के भव्य मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सिद्धरमैया ने कहा कि यह सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है कि सभी सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से ‘‘पुराने और मैले कुचैले कपड़े’’ पहनकर आने वाले गरीब लोगों का मानवता के साथ इलाज करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बिना किसी भेदभाव के अच्छी स्वास्थ्य देखभाल मिलनी चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवा को 108 आपातकालीन एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है ताकि इलाज के बिना किसी की जान न जाए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 840 से अधिक एंबुलेंस की आवश्यकता है। प्रत्येक तालुक में चार एंबुलेंस काम कर रही हैं और हर दिन सैकड़ों लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।’’
मुख्यमंत्री ने जीवन बचाने में प्राथमिक आपातकालीन उपचार के महत्व पर जोर दिया।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘हर जिले में एमआरआई स्कैनिंग की सुविधा होनी चाहिए। निजी डायग्नोस्टिक केंद्रों में सेवाओं की उच्च लागत के कारण गरीबों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सिर्फ इसी कारण से हजारों लोग मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आवेदन कर रहे हैं।’’
कर्नाटक में वर्तमान में 484 बेसिक लाइफ सपोर्ट और 231 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस संचालनरत हैं, जिनमें से 262 एंबुलेंस (105 एएलएस और 157 बीएलएस) को मौजूदा बेड़े में बदला जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)