देश की खबरें | कर्नाटक : बारिश से प्रभावित जिलों का दौरा करने जाएंगे मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुए आम जीवन के मद्देनजर मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे।
हुब्बली (कर्नाटक), 25 जुलाई कर्नाटक के कई हिस्सों में लगातार मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुए आम जीवन के मद्देनजर मु्ख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि वह और उनके मंत्रिमंडल सहयोगी स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों और जिला पंचायत सीईओ की एक बैठक बुलाई है ताकि राज्य में मौसम और फसलों की स्थिति का आकलन किया जा सके।
सिद्धरमैया ने कहा, ''राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई है। जून में कम बारिश हुई थी लेकिन जुलाई में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हुई।''
यहां संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि वह आज (मंगलवार) हावेरी जिले में हालात का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि वह और उनके मंत्री दल बनाकर आने वाले दिनों में उन जिलों का दौरा करेंगे, जहां भारी बारिश हुई है और बाढ़ आई है।
उन्होंने कहा, ''मैं उडुपी, मंगलुरु (दक्षिण कन्नड़), उत्तर कन्नड़ और अन्य जिलों में जाऊंगा। कृष्णा बायर गौड़ा (राजस्व मंत्री) कोडागु गए हैं, कृषि मंत्री (एन. चेलुवराय स्वामी) मेरे साथ हैं।''
गृह लक्ष्मी योजना के लिए पंजीकरण के दौरान महिलाओं से पैसे वसूलने की खबरों पर सवाल का जवाब देते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि यह सभी के लिए मु्फ्त है और अगर कोई व्यक्ति पैसे ले रहा है और उसका सबूत है तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत परिवार की महिला मुखिया को दो हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)